0 0 lang="en-US"> PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़
Site icon Naya Bharat Samachar

PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़, बोले-तेलंगाना परिवारवाद के जाल में फंसा है

PM Modi in Telangana:

PM Modi in Telangana:

Read Time:8 Minute, 46 Second

PM Modi in Telangana:

 

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना को कई बड़ी सौगात दी। यहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं . वारंगल पहुंचे पीएम मोदी ने विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। भाजपा नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों के बाद पीएम मोदी का यह पहला तेलंगाना दौरा था। PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज का भारत नया भारत है. बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है.

 

 

जानिए PM मोदी ने किन-किन परियोजनाओं की रखी आधारशीला

PM Modi in Telangana: 6100 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ. प्रधानमंत्री ने आज तेलंगाना में 6100 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में काजीपेट में रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखना भी शामिल है, जिसे 500 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं की आधारशीला रखी, उनमें लगभग 5,550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं प्रमुख हैं. इन परियोजनाओं में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर का 108 किलोमीटर लंबा मंचेरियल-वारंगल खंड में शामिल है. इस खंड से मंचेरियल और वारंगल के बीच की दूरी में लगभग 34 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे यात्रा अवधि घट जाएगी और एनएच-44 तथा एनएच-65 पर यातायात की आवाजाही और बेहतर होगी. प्रधानमंत्री ने एनएच-563 के 68 किलोमीटर लंबे करीमनगर-वारंगल खंड को मौजूदा दो लेन से चार लेन में उन्‍नत करने संबंधी परियोजना की भी आधारशिला रखी. इसके अलावा, उन्होंने रेलवे विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखी.

 

 

 

जानिए तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा ?

PM मोदी ने कहा कि आज मैं एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वारंगल में आप सबके बीच आया हूं. ये क्षेत्र जनसंघ के जमाने से ही हमारी विचारधारा का मजबूत किला है. भाजपा का लक्ष्य यही है – तेलंगाना विकसित बने, तेलंगाना भारत को विकसित बनाए. बीते 9 वर्षों में पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है,भारत को लेकर आकर्षण बढ़ा है.इसका भी फायदा तेलंगाना को हुआ है.यहां पहले के मुकाबले अब ज्यादा निवेश आ रहा है और इसका फायदा तेलंगाना के युवाओं को हो रहा है, उन्हें नौकरी मिल रही है. उन्होंने तेलंगाना की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा की . “तेलंगाना की सरकार ने केवल 4 काम किये हैं- पहला, सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना. दूसरा, एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना. तीसरा, तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना और चौथा, तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना. केसीआर सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार, बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं. हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे. लेकिन ये पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं.”

 

 

जानिए PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा की तेलंगाना परिवारवाद के जाल में फंसा है ?

PM मोदी आगे बोलते है की परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,”परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है.परिवारवादी बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है.कांग्रेस हो या बीआरएस,दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक हैं. इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बच कर रहना है. तेलंगाना में भ्रष्टाचार का जो खुला खेल चल रहा है,इसका सबसे बड़ा नुकसान,यहां के युवाओं को उठाना पड़ा है. तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन स्कैम के बारे में कौन नहीं जानता? यहां की सरकार ने सरकारी नौकरियों को अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है.तेलंगाना के लिए बीआरएस और कांग्रेस दोनों घातक हैं.”

 

 

 

PM मोदी मेक इन इंडिया को लेकर क्या बोले ?

PM Modi in Telangana: नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं. मेक इन इंडिया से रोजगार के अवसर बढ़े हैं. हर तरफ भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन की चर्चा हो रही है. देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए. इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापन के 9 वर्ष पूरे किए. तेलंगाना भले ही नया हो मगर भारत के विकास में तेलंगाना और यहां के लोगों का योगदान हमेशा ही ज्यादा रहा है. तेलंगाना के लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है. आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है. ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं.नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं. भारत का तेज विकास पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर संभव नहीं था… इसलिए हमारी सरकार पहले से कही अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है. आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है. आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इक्नॉमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जला बिछ रहा है.

 

यह भी पढ़े : https://nayabharatsamachar.com/announcement-of-the-launch-of-chandrayaan-3/

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version