BREAKING NEWS, Seema Haider ISI कनेक्शन? Seema Haider को उठा ले गई ATS की टीम

seema haider and sachin

0 0
Read Time:7 Minute, 22 Second

 

Seema-Haider

Seema-Haider

 

Seema Haider को उठा ले गई ATS की टीम: पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरमाया हुआ है, अवैध तरीके से दुबई और नेपाल होते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ चुपके से भारत की सीमा पार कर दिल्ली (Delhi) के पास ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंची जहां प्रेमी सचिन रहता है. भारत आई सीमा हैदर पर यूपी एटीएस ने अब कानूनी शिकंजा कस दिया है. यूपी एटीएस सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में आखिर कार ले लिया है.

 

जाने नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर मामले जाँच में किस को पत्र लिखा?

नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की थी.
नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है. एटीएस ने सीमा को हिरासत में लेकर नोएडा में पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ करेगी,
जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की.
इसके अलावा एटीएस सीमा-सचिन के बयान भी दर्ज कर सकती है.

 

जाने IB से मिले इनपुट में क्या-क्या पता चला?

आईबी से मिले इनपुट में पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं.
वहीं सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है.
इसके बाद सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक और बढ़ गया है.
फिलहाल यूपी एटीएस नोएडा यूनिट में सीमा हैदर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एटीएस भी अपनी तरफ से सीमा हैदर के बारे में इनपुट जुटा रही है.
एटीएस सीमा और सचिन के व्हाट्सअप चैन और तमाम सबूतों के आधार पर जांच करेगी.
सूत्र बताते हैं कि सीमा हैदर को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.

खुफिया विभाग ने तैयार किया सीमा का रूट मैप

सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने उसका पूरा रूट मैप तैयार किया है.
नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिल गई है. खुफिया विभाग नेपाल के होटल मालिक और मैनेजर से भी जानकारी हासिल करेगा है.
साथ ही खुफिया विभाग अपने खुफिया सूत्रों के जरिए सीमा हैदर को लेकर तमाम इनपुट भी इकठ्ठा कर रहा है. जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है.
इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है.

 

कितना सच है सीमा हैदर से जुड़ा ये दावा ?

सीमा हैदर मामले से जुड़ी एक ग्राउंड रिपोर्ट एक फेमस news पेपर की काबिल journalist ने 13 जुलाई को प्रकाशित की थी.
उन journalist ने सऊदी अरब में रह रहे सीमा के पति गुलाम हैदर से बात की थी.
गुलाम हैदर ने सीमा से अपनी शादी की न सिर्फ कहानी सुनाई,
बल्कि कानूनी दस्तावेज भी शेयर किए। इसमें कोर्ट के मैरिज सर्टिफिकेट के अलावा एक एफिडेविट भी है. इस एफिडेविट में सीमा ने घर से भागकर गुलाम से शादी करने की बात कबूली है.साथ ही अपने अब्बू-अम्मी को लालची बताया है.

 

Seema Haider Husband Ghulam Haider

Seema Haider Husband Ghulam Haider

 

जाने एफिडेविट में क्या लिखा  है-

मैं सीमा रजा,गुलाम रजा के बेटी। मेरी जाति रिंद हैं। उम्र 19-20 साल.
मैं मूल रूप से जिला खैरपुर, तालुका कोट दिजी गांव रिंद की रहने वाली हूं.
10 दिन पहले मैंने अपने अब्बू-अम्मी का घर छोड़ दिया. वजह,
मेरे मां-बाप बेहद लालची हैं। जबरदस्ती मेरा निकाह ऐसे लड़के से करना चाहते थे,
जो बिगड़ा हुआ और लोफर है.
अब्बू-अम्मी का घर छोड़कर 10 दिन पहले मैं जिला जैकोबाबाद,
तालुका गढ़ी खैरो के अमीर जान जाखरानी के घर आ गई.
यहां मैंने अमीर जान के बेटे गुलाम हैदर से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की है.
मैं कसम खाती हूं कि ये एफिडेविट मैंने बिना किसी दबाव या डर में लिखा है.
इस पर गुलाम हैदर और सीमा रजा दोनों के साइन हैं.
सीमा और उसके परिवार का पाकिस्तान में बना फैमिली रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट भी है.
यह डॉक्यूमेंट सीमा के नाम से ही बना था.

 

 

(सीमा और गुलाम हैदर की कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट)

(सीमा और गुलाम हैदर की कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट)

 

 

(पाकिस्तान में बना सीमा का फैमिली रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट)

(पाकिस्तान में बना सीमा का फैमिली रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट)

 

 

पड़ताल के दौरान हमें बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट भी मिली,जिसमें कराची स्थित सीमा हैदर का वो घर दिखाया गया है जिसमें कुछ समय पहले तक वो रहा करती थी.
इस रिपोर्ट में उस मकान मालिक का भी बयान है,जिसके घर में सीमा हैदर किराए से रहती थी.

 

आपको बता दें एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे. एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है.

 

 

यह भी पढ़े :

Opposition Parties Meeting:बेंगलुरु में बैठक में जाएंगे लालू-नितीश -तेजस्वी

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र राजनीतिक में तूफान ,अजित पवार और उनके गुट के कई नेता शरद पवार से मिलने पहुंचे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Earthquake in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में आधे घंटे के अंदर 3 भूकंप के झटके

Earthquake in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में आधे घंटे के अंदर 3 भूकंप के झटकेEarthquake in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में आधे घंटे के अंदर 3 भूकंप के झटके

  जाने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने  क्या  कहा ? Earthquake in Jaipur:  कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है. इसमें कहा

New COVID-19

New COVID-19 : वेरिएंट का अलर्ट.. KP.2 ,शरीर को दे रहा 10 तकलीफ, खांसी होते ही भागें अस्पतालNew COVID-19 : वेरिएंट का अलर्ट.. KP.2 ,शरीर को दे रहा 10 तकलीफ, खांसी होते ही भागें अस्पताल

New COVID-19 का नया वैरिएंट, FLiRT KP.2: ओमीक्रॉन स्ट्रेन की एक शाखा   New COVID-19 : वेरिएंट, KP.2, वैश्विक स्तर पर मामलों में वृद्धि का कारण बन रहा है। भारत