Seema Haider को उठा ले गई ATS की टीम: पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गरमाया हुआ है, अवैध तरीके से दुबई और नेपाल होते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ चुपके से भारत की सीमा पार कर दिल्ली (Delhi) के पास ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंची जहां प्रेमी सचिन रहता है. भारत आई सीमा हैदर पर यूपी एटीएस ने अब कानूनी शिकंजा कस दिया है. यूपी एटीएस सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में आखिर कार ले लिया है.
जाने नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर मामले जाँच में किस को पत्र लिखा?
नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की थी.
नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है. एटीएस ने सीमा को हिरासत में लेकर नोएडा में पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ करेगी,
जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की.
इसके अलावा एटीएस सीमा-सचिन के बयान भी दर्ज कर सकती है.
जाने IB से मिले इनपुट में क्या-क्या पता चला?
आईबी से मिले इनपुट में पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं.
वहीं सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है.
इसके बाद सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक और बढ़ गया है.
फिलहाल यूपी एटीएस नोएडा यूनिट में सीमा हैदर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एटीएस भी अपनी तरफ से सीमा हैदर के बारे में इनपुट जुटा रही है.
एटीएस सीमा और सचिन के व्हाट्सअप चैन और तमाम सबूतों के आधार पर जांच करेगी.
सूत्र बताते हैं कि सीमा हैदर को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
खुफिया विभाग ने तैयार किया सीमा का रूट मैप
सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने उसका पूरा रूट मैप तैयार किया है.
नेपाल में रहने के दौरान सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी खुफिया विभाग को मिल गई है. खुफिया विभाग नेपाल के होटल मालिक और मैनेजर से भी जानकारी हासिल करेगा है.
साथ ही खुफिया विभाग अपने खुफिया सूत्रों के जरिए सीमा हैदर को लेकर तमाम इनपुट भी इकठ्ठा कर रहा है. जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है.
इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है.
कितना सच है सीमा हैदर से जुड़ा ये दावा ?
सीमा हैदर मामले से जुड़ी एक ग्राउंड रिपोर्ट एक फेमस news पेपर की काबिल journalist ने 13 जुलाई को प्रकाशित की थी.
उन journalist ने सऊदी अरब में रह रहे सीमा के पति गुलाम हैदर से बात की थी.
गुलाम हैदर ने सीमा से अपनी शादी की न सिर्फ कहानी सुनाई,
बल्कि कानूनी दस्तावेज भी शेयर किए। इसमें कोर्ट के मैरिज सर्टिफिकेट के अलावा एक एफिडेविट भी है. इस एफिडेविट में सीमा ने घर से भागकर गुलाम से शादी करने की बात कबूली है.साथ ही अपने अब्बू-अम्मी को लालची बताया है.
जाने एफिडेविट में क्या लिखा है-
मैं सीमा रजा,गुलाम रजा के बेटी। मेरी जाति रिंद हैं। उम्र 19-20 साल.
मैं मूल रूप से जिला खैरपुर, तालुका कोट दिजी गांव रिंद की रहने वाली हूं.
10 दिन पहले मैंने अपने अब्बू-अम्मी का घर छोड़ दिया. वजह,
मेरे मां-बाप बेहद लालची हैं। जबरदस्ती मेरा निकाह ऐसे लड़के से करना चाहते थे,
जो बिगड़ा हुआ और लोफर है.
अब्बू-अम्मी का घर छोड़कर 10 दिन पहले मैं जिला जैकोबाबाद,
तालुका गढ़ी खैरो के अमीर जान जाखरानी के घर आ गई.
यहां मैंने अमीर जान के बेटे गुलाम हैदर से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की है.
मैं कसम खाती हूं कि ये एफिडेविट मैंने बिना किसी दबाव या डर में लिखा है.
इस पर गुलाम हैदर और सीमा रजा दोनों के साइन हैं.
सीमा और उसके परिवार का पाकिस्तान में बना फैमिली रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट भी है.
यह डॉक्यूमेंट सीमा के नाम से ही बना था.
पड़ताल के दौरान हमें बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट भी मिली,जिसमें कराची स्थित सीमा हैदर का वो घर दिखाया गया है जिसमें कुछ समय पहले तक वो रहा करती थी.
इस रिपोर्ट में उस मकान मालिक का भी बयान है,जिसके घर में सीमा हैदर किराए से रहती थी.
आपको बता दें एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे. एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़े :
Opposition Parties Meeting:बेंगलुरु में बैठक में जाएंगे लालू-नितीश -तेजस्वी