0 0 lang="en-US"> Rebel Star Prabhas' Salaar teaser out now: big Conspiracy
Site icon Naya Bharat Samachar

Rebel Star Prabhas’ Salaar teaser out now: big Conspiracy theory क्या बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे रॉकी भाई’और ‘बाहुबली’?

Salaar

Salaar

Read Time:8 Minute, 44 Second

 

Salaar

Salaar इंतजार खत्म , आदिपुरुष की तमाम विवादों को पार करते हुए अपने नए अवतार में फिर से आ गए Rebel Star Prabhas, इस बार कुछ अलग अवतार में  दिखंगे प्रभास, जिस पल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था , वह आज प्रभास स्‍टारर ‘सालार’ का टीजर गुरुवार, सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रिलीज हो चूका है. प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट दोगुनी है. पहली बात तो यह प्रभास की फिल्‍म है और दूसरी ये कि ‘सालार’ का रिश्‍ता ‘KGF’ से होने की पूरी संभावना है। फिल्‍म के पोस्‍टर्स ने पहले ही उत्‍सुकता बढ़ा रखी थी , जहां डार्क थीम में प्रभास हाथों में हथौड़ा या कुल्‍हाड़ी लिए खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन क्‍या वाकई रॉकी भाई के ‘कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स’ यानी KGF से सालार का कोई रिश्‍ता है? केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ देखने के बाद इसके कोई दोराय नहीं है कि डायरेक्‍टर Prashanth Neel कहानी को कोई भी नया मोड़ देख सकते हैं। साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर पकड़ रखने वाले ट्रेड एनालिस्‍ट मनोबल विजयाबालन ने ट्विटर पर लिखा है कि…

  Salaar और KGF का मास्‍टरप्‍लान: प्रशांत नील 

मनोबल आगे लिखते हैं, ‘ऐसा लगता है कि यह प्रशांत नील का मास्‍टर प्‍लान है और सालार से केजीएफ का कनेक्‍शन जबरदस्‍त है.’ जाहिर है ये कनेक्‍शन ऐसा है, जो अगर सच हुआ तो ‘सालार’ और ‘केजीएफ’ को लेकर अब तक आईं सारी थ्‍योरीज आपस में मिल जाएंगी. जब से प्रशांत नील से ‘सालार’ की घोषणा की, जब से Prabhas और प्रशांत नील के साथ Yash की तस्‍वीर सामने आई और जब से यह बात सामने आई कि ‘KGF’ फ्रेंचाइजी 5 पार्ट में बनेगी, कयासों का दौर चलने लगा है. हालांकि, यह सब यूं ही नहीं है। आइए समझते हैं कैसे- सालार’ का मतलब और KGF-2 का फरमान ‘सालार’ का मतलब होता है बॉडीगार्ड. अब अगर आपको ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ का फरमान याद हो तो जरा गौर कीजिए। मजदूरों की टोली में फरमान वो लड़का था, जो रॉकी की हिफाजत के लिए बंदूक लेकर पुल पर चला गया था. फरमान ने ही अधीरा को रोकने के लिए लकड़ी के पुल को आग लगाई थी. हालांकि, बाद में यह दिखाया गया कि फरमान की मौत हो गई है, लेकिन उसकी लाश का चेहरा नहीं दिखाया गया। यहां तक कि फरमान की मां ने भी बेटे का शव नहीं देखा. अब कयास ये हैं कि फरमान जिंदा है और वही बड़ा होकर ‘सालार’ बन गया है। यानी प्रभास. एक और दिलचस्‍प बात यह है कि ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ में फरमान की मां का किरदार ईश्वरी राव ने निभाया है. प्रभास के ‘सालार’ में भी ईश्वरी राव हैं, समझा यह जा रहा है कि रॉकी ने फरमान को अपना ‘सालार’ बनाकर दूर देश भेज दिया. ‘KGF 2’ में रॉकी की जिंदगी के जिन चार साल (1978-1981) का हिसाब नहीं दिया गया है, कयास है कि इन चार साल में ही रॉकी और उसके ‘सालार’ का सारा खेल हुआ है. यहां त‍क कि समंदर में जब रॉकी सारा सोना लेकर डूब रहा था, तब वहां इंटरनेशनल वॉटर में एक-दो और दूसरे देश के जहाज आते देखे गए थे. वो जहाज और कोई नहीं, बल्‍क‍ि ‘सालार’ लेकर आया था.

 पहली बार प्रशांत नील और प्रभास कर रहे साथ काम: सालार

‘सालार’ को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ, सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म काफी बड़ी मानी जा रही है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि ‘सालार’ स्क्रीन पर छा जाएगी. प्रशांत नील के दिमाग में क्‍या चल रहा है और वह क्‍या धमाल मचाने वाले हैं, उसकी एक झलक अब गुरुवार, सुबह 5:12AM बजे दिखा दी गयी है.  इतना तो तय है कि वो अब नया ‘तूफान’ लेकर आ रहे हैं.

 

क्या ‘सालार’ में कैमियो करेंगे यश?

सूत्रों के मुताबिक खबर  ये  है कि ‘रॉकी भाई’ यश, फिल्म ‘सालार’ में एक कैमियो में नजर आएंगे. मजेदार बात यह है कि ‘सालार’ के डायरेक्टर से लेकर क्रू मेंबर्स तक वही हैं, जो ‘केजीएफ 2’ का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘सालार’ की कहानी कहीं न कहीं ‘केजीएफ 2’ से जुड़ी हुई है. चर्चा है कि प्रशांत नील ‘केजीएफ’ और ‘सालार’ की दुनिया को जोड़कर एक नई दुनिया बनाना चाहते हैं. ठीक वैसे ही जैसा कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपनी फिल्मों के साथ किया है. हालांकि, अभी तक इसमें से किसी भी बात की कोई पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है.

 

Yash and Prabhas

जाने कौन-कौन सलार की स्टार कास्ट में काम कर  रहे है 

सलार 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. इसे Hombale Films के बैनर तले बनाया गया है. श्रुति हासन इसकी फीमेल लीड हैं.  प्रभास, श्रुति के अलावा इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी भी अहम किरदारों में हैं. लार हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी.  फिल्म IMAX 4K वर्जन में भी रिलीज की जाएगी. ऑडियंस को अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते.रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और फिलहाल इसकी डबिंग चल रही है. जल्दी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा.

प्रभास फेंस  को सलार से जयादा उम्मीदें

प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है. अब उनके फैंस को सलार से काफी उम्मीदें हैं. उनके फैंस उन्हें गैंगस्टर के अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. प्रभास की ‘आदिपुरुष’ तो कोई खास कमाल नहीं कर पाई ऐसे मे अब उनकी सारी उम्मीद अपकमिंग फिल्म ‘सालार’से हैं. एक्शन-थ्रिलर में प्रभास लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फैंस भी एक्टर की फिल्म ‘सालार’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

 

कृपा कुर्सी की पेटी बाँध ले क्योकि तूफ़ान आने वाला है : Rebel Star Prabhas

 

 

 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version