Opposition Parties Meeting: (BJP) सरकार के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में आज से दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक होनी है.
इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार,RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद,डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव केअलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,मंत्री संजय झा और RDJ के राज्यसभा सदस्य मनोज झा शामिल होंगे. ये सभी नेता सोमवार दोपहर पटना से रवाना हो चुकें है.17 जुलाई , 2024 लोकसभा चुनाव के लिए होनी जा रही है. जाहिर है विपक्षी पार्टियों के लिए यह समय बहुत कीमती है और चितन करने का विषय है क्योकि यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए महत्व रखती है.
जाने bjp विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने क्या कहा ?
विपक्षी पार्टियों की बैठक होने से पहेले bjp विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सौ सियार मिलकर भी एक शेर का सामना नहीं कर सकते.
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि बिहार के लिए नीतीश कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं,हमारी लड़ाई लालू से है,वो भी लड़ लेंगे.
जाने कब और कहाँ और कितने बजे होगी की दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक?
बेंगलुरु में इस विपक्षी एकता की बैठक में मोर्चा का नाम,संयोजक का नाम और कॉमन एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
17 जुलाई की शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। फिर 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी. इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे.
साथ जाएंगे लालू-नीतीश
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार सोमवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
उनके साथ राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव,जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री संजय झा विशेष विमान से बेंगलुरु जायेंगे.
बेंगलुरु में आज शाम सोनिया गांधी की ओर से भोज का आयोजन किया गया है.
जाने विपक्षी एकता की बैठक में किन विषय में चर्चा होगी ?
विपक्षी एकता की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात होने की संभावना है.
इसके साथ ही कॉमन एजेंडा,मोर्चा का नाम और संयोजक के नाम पर चर्चा कर निर्णय लिए जाने की संभावना है. पटना में हुई बैठक में यह साफ हो चुका है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ वन-टू-वन सीटों पर चुनाव लडे़ंगी.
इससे पहेले जब पटना में हुई बैठक हुई थी तब लेफ्ट नेता डी राजा ने पीडीए यानी पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाएंस का नाम सुझाव के रूप में बताया था.
वहीं,संयोजक को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम की चर्चा है.
इन दोनों नेताओं में से किसी एक को संयोजक बनाया जा सकता है.
विपक्षी एकता की बैठक में पार्टियों की संख्या 15 से बढ़कर 23 हो सकती है.
23 जून को पटना की बैठक में 15 पार्टियां- JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, CPI, CPM, CPI (ML), PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP शामिल हुई थीं.
अब बेंगलुरु में होने वाली दूसरी बैठक में इसमें आठ पार्टियां और बढ़ सकती हैं.
विपक्ष का दावा है कि इसमें मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके),कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ),और केरल कांग्रेस (मणि) भी साथ आएंगे. इनमें से केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सहयोगी थे.
जाने bjp ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर क्या कहा ?
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक भी टांय-टांय फिस्स होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में एक संयोजक नहीं बना सके. दूसरी ओर बैठक के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी टूट गई. हाल में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए. इस चुनाव में टीएमसी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट आमने -सामने लड़ी है.
टीएमसी ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाए.
आम आदमी पार्टी कई राज्यों में कांग्रेस की जड़ खोदने में लगी है.
कांग्रेस कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद नेतृत्व को छोड़ने को तैयार नहीं है,
सभी अपनी बात मनवाने में लगे हैं.
जाने कांग्रेस विपक्षी एकता की बैठक को लेकर क्या कहा ?
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी कहते हैं कि बेंगलुरु की बैठक सिर्फ किसी गठबंधन या राजनीतिक दलों की बैठक नहीं है,
बल्कि यह बैठक देश के लिए है. चीन के सामने घुटने टेकने वाली और खरबों रुपए
मित्रों को सौंपने वाली सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी,
ताकि 2024 में बीजेपी को हराना है और देश को बचाना है.
जाने बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों की बैठक पर क्या कहा ?
बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कहा है कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के लिए फैक्टर नहीं हैं.
लालू प्रसाद हैं लेकिन लालू प्रसाद से बीजेपी ठीक ठाक से लड़ लेगी.
ममता बनर्जी कितना वोट दिलवा देंगी. उन्होंने कहा कि शरद पवार तो महाराष्ट्र के नेता हैं,
बिहार के नहीं. देश में फिर से 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी.
सम्राट ने एनडीए की बैठक पर कहा कि सभी सहयोगी से बात हो रही है.
मंगलवार को बैठक होगी. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर 2024 का चुनाव लड़ेगी।
चिराग और पशुपति पारस से वार्ता चल रही है। स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
जाने रिभूषण ठाकुर बचौल ने विपक्षी पार्टियों की बैठक पर क्या कहा?
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का अंतर्कलह साफ उजागर है.
जब पटना में बैठक हुई थी तब केसीआर नदारत थे. केजरीवाल प्रेस कांफ्रेस में नहीं रहे.
पटना की बैठक को नीतीश कुमार लीड कर रहे थे,
लेकिन बेंगलुरु की बैठक की घोषणा शरद पवार ने की.
बेंगलुरु की बैठक में शरद पवार नदारत रहेंगे.
अब बेंगलुरु की बैठक को सोनिया गांधी लीड करेंगी.
नीतीश कुमार तो अब फेंका चुके हैं. 2024 में परिवारवादी पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी.
ठगबंधन बनने जा रहा है.
यह अभी पढ़े:
Om Prakash Rajbhar हुए NDA में शामिल, विपक्ष को बड़ा झटका. अमित शाह बोले- यूपी में मजबूती मिलेगी.