Om Prakash Rajbhar एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद गठबंधन में शामिल होन का ऐलान कर दिया.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा बदलाव हो गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रविवार को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई. इस बात पर ओपी राजभर ने ट्वीट कर जानकारी दी.उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को थैंक्स भी कहा. उन्होंने लिखा- भाजपा और सुभासपा आए साथ.सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा,सुशासन वंचितों,शोषितों,पिछड़ों,दलितों,महिलाओं,किसानों,नौजवानों,हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी. राजभर ने ट्वीट कर कहा- गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह से दिल्ली में भेंट हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया.मैं अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मा मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ ,जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूँ.
भाजपा और सुभासपा आए साथ
सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। pic.twitter.com/CDMXCc9EAM
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 16, 2023
जानिए गृह मंत्री अमित शाह ने ओपी राजभर को लेकर क्या किया ट्वीट?
आपको बतादें इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया.मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ.
गृह मंत्री ने लिखा- राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
जाने ओपी राजभर का पहेला प्रतिक्रिया ?
NDA में शामिल होने के बाद ओपी राजभर ने पहली प्रतिक्रिया दी. .
राजभर ने कहा- 14 तारीख को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकत हुई और एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया. दोनों दल के आने से एनडीए मजबूत होगा.उन्होंने प्रधानमंत्री,गृह मंत्री,यूपी के सीएम का शुक्रिया करते हुए कहा-हम उनके अभारी हैं.
विपक्षी दलों का नाम लिए बिना राजभर ने कहा- उधर से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.राजभर ने कहा- हम कभी झूठ नहीं बोलते है. अब यूपी में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है.
जाने कौन हैं ओम प्रकाश राजभर?
ओपी राजभर यानी ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष हैं. वे उत्तर प्रदेश के जहूराबाद (Zahoorabad) निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं. वे 2017 से जहूराबाद से विधायक हैं. 19 मार्च 2017 को वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग जन विकास विभाग के मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बने, लेकिन 20 मई 2019 को राजभर को गठबंधन विरोधी गतिविधियों के कारण मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद 2022 में उन्होंने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
बेटे अरुण राजभर को यूपी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा है ?
सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में आने से पहले बड़ा प्लान तैयार किया है. वे अपने बेटे अरुण राजभर को सुभासपा के टिकट पर गाजीपुर सीट से उप चुनाव लड़वाना चाहते हैं.
यहां बीजेपी उन्हें समर्थन दे सकती है. वहीं, ओपी राजभर के भी यूपी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा है.
2022 के चुनाव में राजभर ने सपा से किया था गठबंधन
इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव 2022 में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ था. राजभर ने अखिलेश साथ मिलकर चुनावी कैंपेन संभाला था. उन्होंने जीत के लिए तमाम रणनीतियां बनाईं और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी.हालांकि चुनावी परिणाम दोनों के लिए निराशा लेकर आए थे.