Lok Sabha Elections 2024: इस पर मायावती की एक खास प्रतिक्रिया सामने आई है और
इस प्रतिक्रिया के बाद उनहोंने एक बहुत बड़ा एलान कर डाला.
इन दोनों बैठकों के बाद अब बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है.
हालांकि BSP चीफ मायावती Mayawati ने दोनों गठबंधनों से दूरी बनाने की बात कही है. (BJP) सरकार के खिलाफ देशभर के विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक राखी थी. वहीं मंगलवार शाम दिल्ली (Delhi) में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन की बैठक हुई. आइए इस ख़ास खबर के उपर एक नज़र.
जानिए BSP चीफ मायावती Mayawati की क्या प्रतिक्रिया आई है इस बैठक को लेकर
मायावती ने इन बैठकों पर जवाब देते हुए कहा,”लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है.सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है,
हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है.एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की
दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है.”
जानिए BSP चीफ मायावती Mayawati ने दोनों गठबंधनों से दूरी बनाने की बात क्यों कही
बीएसपी चीफ ने कहा,”कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के
साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है,
साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बना रखी है.
VIDEO | “The Congress party is forming an alliance with like-minded casteist and capitalist parties to come into power,” says Bahujan Samaj Party chief Mayawati on opposition grand alliance. pic.twitter.com/0XajfZamWM
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2023
जानिए BSP चीफ मायावती Mayawati ने क्या किया बड़ा एलन?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति साफ कर दी है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया है कि बसपा लोकसभा चुनाव में ‘INDIA’ या NDA के साथ नहीं जाएगी, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी
“बसपा प्रमुख ने कहा, “हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. मायावती ने आगे कहा कि क्षेत्रीय दलों को अगर साथ आना है तो उसके लिए शर्त यह है कि उनका एनडीए और बदले गए यूपीए से भी कोई संबंध नहीं होना चाहिए . हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं.”मायावती ने आगे कहा कि एक तरफ सत्ता पक्ष फिर से अपनी सरकार बनाने की दलीले दे रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी गठबंधन के सहारे सत्ता में आने के सपने देख रही है. दोनों ही गठबंधन सरकार में आने के लिए अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं. लेकिन जिन लोगों ने पहले जो वादे किये थे, वो खोखले साबित हुए.
Most gaddar leader of the century
— @Ram_Mohd_Singh_Azad (@Arun_Kaku05) July 19, 2023
जानिए BSP चीफ मायावती Mayawati किसके नियत पर सवाल उठाए
उन्होंने आगे कहा,”बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाने का दावा ठोक रही है.
लेकिन इसकी कथनी और करनी में कांग्रेस से कोई ज्यादा अलग नहीं है.
जबकि जनता से किए गए इनके वादे में अधिकांश खोखले साबित हुए हैं.
वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी,दोनों के बने गठबंधन की और अब तक के सरकारों की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और नीयत और सोच सभी के लिए एक जैसी नहीं रही है.
आपको बता दें कि दोनों ही गठबंधनों की बैठक के बाद लखनऊ में मायावती ये बातें कही हैं.
हमारी party होगी मजबूत
उन्होंने आगे कहा था कि ये बात भी सोचने वाली है कि अगर हर धर्म के मानने वाले एक समान कानून लागू होता है तो इससे देश कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत ही होगा. साथ ही लोगों में आपसी सद्भाव भी पैदा होगा. यह बात भी कहीं हद तक सही है. इसे ध्यान में रखते हुए ही भारतीय संविधान की धारा 14 में यूसीसी को बनाने का जिक्र किया गया है.
जाने दो दिवसीय विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर पल्लवी पटेल क्या कहा ?
VIDEO | "The name I.N.D.I.A was picked by the opposition parties after a long deliberation. These opposition parties truly represent the Dalits and backwards," says Apna Dal (Kamerawadi) leader Pallavi Patel. pic.twitter.com/OoBUavqw1j
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2023
यह भी पढ़े
Opposition Parties Meeting:बेंगलुरु में बैठक में जाएंगे लालू-नितीश -तेजस्वी